लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ भाजपा ने मुफ्त बिजली तो वहीं आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मुफ्त राशन पहुँचाने का ऐलान किया है।
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, पार्टियां लोगों को लुभाने के लिए फिर योजनाओं का लालच देने लगी हैं। पीएम मोदी ने कल मंगलवार 13 फरवरी को सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए मुफ्त बिजली देने की ऐलान किया है। वहीं कुछ दिनों पहले 10 फरवरी को अरविन्द केजरीवाल (आम आदमी पार्टी) ने पंजाब में हर घर राशन देने की योजना लागू करने की बात कही थी।
दोनों ही पार्टियां बिजली व राशन के ज़रिये लोगों के घर-घर पहुँच अपने मतदान को निश्चित कर रही हैं।
‘पीएम सूर्य घर योजना’ के बारे में जानें
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 13 फरवरी को घोषणा की कि उनकी सरकार सौर ऊर्जा और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए, ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ शुरू कर रही है, जिसमें हर महीनें में 300 यूनिट तक की बिजली मुफ़्त दी जायेगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस परियोजना में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा आएगा और इस योजना का उद्देश्य 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने X पर दी। साथ ही योजना से जुड़ने के लिए लिंक भी दिया।
In order to further sustainable development and people’s wellbeing, we are launching the PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana. This project, with an investment of over Rs. 75,000 crores, aims to light up 1 crore households by providing up to 300 units of free electricity every month.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
‘पीएम सूर्य घर योजना’ में दी जाने वाली सुविधा
पीएम सूर्य घर योजना में सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी डालेगी।
कम दरों पर बैंक लोन दिया जायेगा।
लाभ उठाने वालों के लिए एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा।
इस योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार मिलेगा।
पंजाब में हर घर मिलेगा मुफ्त राशन
लोकसभा चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घर-घर मुफ्त राशन योजना की करी शुरआत की थी। इसकी शुरआत शनिवार 10 फरवरी को की गयी थी। लोगों का दिल जीतने के लिए दोनों नेताओं ने गांव सलाना में कई घरों में खुद जाकर राशन बांटा था। उन्होंने बताया कि पहले चरण में पंजाब के 25 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। आप पार्टी ने X पर इसका वीडियो साझा किया था।
Aam Aadmi Party का पंजाब की जनता को बड़ा तोहफ़ा।
‘Ghar-Ghar Muft Ration’ स्कीम की पंजाब में हुई शुरुआत।#GharGharRationPunjab pic.twitter.com/3MsTdLwNnJ
— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2024
`घर-घर मुफ्त राशन योजना` में दी जाने वाली सुविधा
– प्रति व्यक्ति पांच किलो आटा दिया जाएगा।
-आगे अन्य वस्तुओं को भी इसमें शामिल जाएगा।
-लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
-गांव में राशन की सप्लाई के बारे में एसएमएस से सूचित किया जाएगा।
-स्कीम के अंतर्गत कोई फीडबैक, सुझाव या शिकायत है तो वह टोल फ्री नंबर 1100 पर सकते हैं।
राशन और बिजली दोनों ही लोगों की मूलभूत जरूरतें है। इन जरूरतों को सरकार अब एक वोट हथियार के रूप में प्रोयग कर रही हैं। लोकसभा चुनाव में जनता किसको जिताएगी ये तो जनता के ही हाथ में हैं। बाकि सरकार आगे अपनी कौन-कौन सी योजनाओं का खुलसा कर सकती है ये आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’