खबर लहरिया Blog Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में, 16 के बजाय 15 खिलाड़ी होंगे उपलब्ध

Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में, 16 के बजाय 15 खिलाड़ी होंगे उपलब्ध

पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेल समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कल 4 अगस्त रविवार को ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफइनल में अपनी जगह बना ली। अब भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला जर्मनी से कल मंगलवार 6 अगस्त को होगा जहां भारतीय हॉकी टीम में 16 खिलाड़ी नहीं बल्कि 15 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।

भारत ने 1-1 से बराबरी हासिल की और फिर पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया ( Photo Credit: Paris 2024)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कल रविवार 4 अगस्त को कल क्वाटर फाइनल में शानदार प्रदर्शन रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैच के दौरान भारतीय हॉकी टीम में रेफरी ने रोहिदास खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया था, जिससे उन्हें जाना पड़ा लेकिन टीम में एक खिलाड़ी कम होने के बावजूद भी भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली। भारत ने 1-1 से बराबरी हासिल की और फिर पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम में 16 के बजाय 15 खिलाड़ी क्यों?

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्वार्टर फाइनल मैच के बाद एफआईएच की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “अमित रोहिदास को एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है, जो 4 अगस्त को भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मैच के दौरान हुआ था।निलंबन का असर मैच संख्या 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) पर पड़ेगा, जिसमें अमित रोहिदास हिस्सा नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा।”

कल मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफइनल खेलगी जोकि जर्मन की टीम के साथ होगा। भारतीय 44 साल बाद फाइनल में जगह बनाने के लिए खेलते दिखेंगे। सबकी नज़र इसी पर रहेगी की क्या फाइनल में जगह बना पाएगी भातीय पुरुष हॉकी की यह टीम?

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke