पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ के लोगो का कहना है वैक्सीन लगवाना नहीं चाहते है वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। यूँ तो जिस प्रकार से कोरोना महामारी फैल रही है। इसकी रोकथाम के लिए गांव-गांव में जाकर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। जिससे इस महामारी में लोगों को राहत मिल सके और लोग स्वस्थ रह सके।
समाज सेवियों द्वारा गांव वालों को वैक्सीन लगाने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन वैक्सीन को लेकर बढ़ती अफ़वाह ने लोगों में डर कायम कर दिया है। लोगों का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से बीमारी हो रही है।
अब सवाल आता है कि यह अफवाह फैली कैसे? जब हम गांव में गए तो हमने गांव में जाकर लोगों से जब पूछा तो लोगों का कहना था कि वह मोबाइल में वीडियो देखते रहते हैं। आए दिन ऐसी खबरें आती हैं कि वैक्सीन लगाने से लोग बीमार पड़ते हैं। लोग मर भी सकते हैं। कई लोगों ने यह भी कहा कि लोगों की जिंदगी संकट में आ जाती है।
वहीं लोगों का यह भी कहना है कि “जो टीम आती है हमें वैक्सीन लगाती है, वह हमारी जिम्मेदारी लें कि हमारी तबीयत खराब नहीं होगी और अगर हमें कुछ होता है तो हमारे परिवार की जिम्मेदारी शासन ले तब हम टीकाकरण करवाएंगे अन्यथा नहीं करवाएंगे।”
इस पूरे मामले में हमारी बात वैक्सीन इंचार्ज जिनका नाम फूल चंद्र है फोन पर हुयी बातचीत उन्होंने बताया कि पहला डोज़ काफी गाँव वालों ने लगवाया है। एक दिन में डेढ़ से दो सौ वैक्सीन लग जाती थी। लेकिन जब दूसरी डोज़ का समय आया तो लोगों में डर पैदा हो गया। जबकि अफवाह को खत्म करने के लिए आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समाजसेवियों की टीम और अधिकारी आदि लगे हुए हैं। इसके बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं।
हमारी बात ग्राम पंचायत कुंवरपुर की कार्यकर्ता से भी हुई। उनका कहना था कि “यहां पर वैक्सीनेशन करने के लिए टीम आई थी और हम लोगों ने गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक भी किया था और समय भी बताया था कि समय से लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच सकते हैं। लेकिन कोई नहीं आया और हम लोगों को गांव वालों ने भला बुरा भी कहा।”
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।