पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में हफ़्ते में एक दिन गुरुवार को साप्ताहिक बाज़ार लगता है। जिसमें सभी प्रकार की सब्ज़ियों से लेकर फल इत्यादि चीज़ें मिलती हैं। लेकिन अजयगढ़ में लगातार बारिश होने की वजह से इस बार साप्ताहिक बाजार नहीं लग पाया है। सारे व्यापारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। बाज़ार में ग्राहक से ज़्यादा विक्रेता देखने को मिल रहे हैं।
विक्रेताओं का कहना है कि बारिश अधिक होने की वजह से लोग अपने-अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। जिसकी वजह से उनके बाज़र ठप पड़ गए हैं। इस हफ्ते का मार्किट भी खराब हो चुका है। बारिश की वजह से बाज़ार में सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही देखने को मिल रहे हैं।
जो लोग सब्ज़ी खरीदने आए हैं उन लोगों ने बताया कि सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। आलू 15 रूपये किलो टमाटर, 30 रूपये किलो, मटर 20 रुपये किलों, लौकी, 20 रूपये किलो और 20 रूपये की पाव हरी मिर्ची आदि मिल रहा है।
ये भी पढ़ें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)