पन्ना जिले के ग्राम पंचायत दहलान चौकी में कई दिनों से बिजली की समस्या है। लोगों का कहना है कि गर्मी में लाइट की ज़्यादा ज़रूरत होती है। गर्मी की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोग आगे कहते हैं कि जिन लोगों ने धान लगाई है वह लोग लाइट न होने की वजह से उस पर धान नहीं लगा पा रहे हैं। खेतों में पानी देना होता है और बिजली का बिल भी अधिक आता है। गांव में निवास करने वाले लोगों द्वारा बताया गया कि यहां पर दो डीपी है। वह बिल्कुल मेन रास्ते में रखी हुई है जिसमें करेंट आता है।
डीपी के बगल में ही सरकारी नल बना हुआ है जहां पर सभी लोग पीने का पानी लेने जाते हैं। उस नल में भी करंट आता है। कई लोगों को करंट लग भी चुका है। लेकिन फिर भी प्रशासन किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रही है।
इस पूरी समस्या को लेकर हमने बिजली विभाग के जिले के वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर बात की। उनका कहना है कि वह कर्मचारियो को भेजकर वहां की समस्या को हल करवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)