पन्ना: गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा पौष्टिक आहार, लगाया आरोप :पन्ना जिला ब्लाक अजय गढ़ तहसील आंगनवाड़ी केंद्रों का मामला सामने आया देखा जा रहा है कि ब्लॉक अधिकार तहसील की ग्राम पंचायतों में लगभग डेढ़ महीने से किसी भी प्रकार का कोई भी पौष्टिक आहार बच्चों को या गर्भवती महिलाओं को नहीं दिया गया जैसे कि लाख डॉन तो बहाना है ग्राम पंचायतों से गर्भवती महिलाओं के द्वारा और कुछ छोटे बच्चों की मां के द्वारा पता चला कि गांव में लगभग डेढ़ महीने से कुछ भी वितरित नहीं किया गया जबकि इस महीने निर्देश दिए गए थे कि पोस्टिक आहार में महिलाओं को 1 किलो 500 ग्राम सत्तू एवं एक वर्ष से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 12:00 सौ ग्राम सत्तू एक हफ्ते में देने का नियम है लेकिन देखा जा रहा है कि कुछ ग्राम पंचायतों में तो नाम निशान ही नहीं इन सब का और कुछ वार्ड क्रमांक में वितरित हो रहा है तो बच्चों को सिर्फ 300 ग्राम सत्तू ही दिया जा रहा है लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बताया जा रहा है कि 1 हफ्ते का है लेकिन वही गर्भवती महिलाओं ने और बच्चों की माताओं ने बताया कि हफ्ते में सिर्फ एक बार ही वितरित किया जा रहा है तो देखा जा रहा है कि कितनी अधिक भ्रष्टाचारी मची हुई है कि मासूमों के पेट का निवाला भी छीना जा रहा है और जहां गर्भवती महिलाओं के लिए 1 किलो 500 ग्राम का नियम है तो वहीं महिलाओं को सिर्फ एक केजी ही वितरित किया जा रहा है और मामला अभी यहीं पर खत्म नहीं हो रहा वार्ड नंबर 7 कुलियाना मोहल्ला मैं एक मामला ऐसा भी आया है की एक बच्चे की मां क्योंकि सत्तू लेने आंगनवाड़ी केंद्र आई हुई थीआई थी जो कि एक आदिवासी महिला है उसका कहना है कि जो सतवा दिया गया है उसको जब उसके बच्चे ने और उसके पति ने खाया तो उन्हें उल्टी हो गई और जब यही बात मैंने आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका से पूछी तो उनका कहना है कि हमारा काम है सिर्फ देना कैसा आता है उसमें क्या है यह हमारी किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं है जितना आता है समूह से हम उतना दे देते हैं सभी मैटर को देखते हुए हमारी बात बाल विकास अधिकारी मैडम शीला परिहार जी से बात हुई इनका कहना है कि जिन गांव में लापरवाही चल रही है और जहां अभी पैकेट नहीं दिए गए हैं वहां पैकेट पहुंचाए जाएंगे और जहां लापरवाही चल रही है उनके खिलाफ कार्यवाही करवाई जाएगी