खबर लहरिया Blog पन्ना: पोषण सप्ताह के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में लगाई प्रदर्शनी

पन्ना: पोषण सप्ताह के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्कूल में लगाई प्रदर्शनी

7 सितम्बर को देवेन्द्रनगर स्थित जीरो मॉडल स्कूल में भी पोषण सप्ताह पर स्कूल के बच्चों द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी एम ओ डॉ अभिषेक जैन भी मौजूद रहे।

पूरे देश में हर साल सितम्बर का पहला हफ्ता पोषण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। उसी के चलते एम पी के पन्ना ज़िले में भी इस साल ज़ोरोशोर से पोषण सप्ताह मनाया गया। पोषण सप्ताह के आखिरी दिन यानी 7 सितम्बर को देवेन्द्रनगर स्थित जीरो मॉडल स्कूल में भी पोषण सप्ताह पर स्कूल के बच्चों द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी एम ओ डॉ. अभिषेक जैन भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर जीरो सेवा समिति द्वारा संचालित जीरो मॉडल स्कूल देवेन्द्रनगर में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बी एम ओ के साथ-साथ इस कार्यक्रम में जीरो सेवा समिति के अध्यक्ष कमलेश जैन, विशिष्ठ अथिति के रूप में नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक एस एस बुंदेला, देवेन्द्रनगर के थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डे व पत्रकार रामेश्वर गुप्ता,सतीश जैन,सुधीर जैन,सुरेन्द्र जैन व रवींद्र जैन भी उपस्थित रहे।

बच्चों ने समझाया सही पोषण का महत्त्व-

कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला दर्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद शिक्षिका प्रगिता जैन व छात्रा प्रिंशी पटेल द्वारा लगाई गई न्यूट्रिशन वीक (पोषण सप्ताह) प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी गई। सभी अथितियों द्वारा पोषण सप्ताह प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से यह बताया गया कि पोषण क्या है, बच्चे, किशोरियों और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए पोषण क्यों ज़रूरी है और उन्हें किस प्रकार से अपने भोजन में पोषण लेना चाहिए।

इन बच्चों ने भोजन और अलग-अलग पकवानों में मिलने वाले प्रमुख तत्वों जैसे कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, प्रोटीन, खनिज लवण आदि के बारे में भी बताया। साथ ही हमारे शरीर के लिए कौन से खाद्य पदार्थ अनिवार्य है और कौन से नहीं, इसकी जानकारी भी छात्र-छात्राओं ने विस्तार से दी।

कविताओं के माध्यम से किया जागरूक-

सही पोषण न मिलने से बच्चों के अंदर कुपोषण की समस्या से भी प्रदर्शनी में लोगों को जागरूक कराया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की एक छात्रा द्वारा कविता के माध्यम से भी पोषण व सन्तुलित आहार की जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों ने पोषण अभियान और सही पोषण के सेवन को लेकर बनाये गए चार्ट और आरेख के माध्यम से पूरे विद्यालय को सजा रखा था, जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। बच्चों की इस लगन और मेहनत की सराहना शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल आए अतिथियों ने भी जमकर करी।

प्रदर्शनी की समाप्ति पर बीएमओ डॉ जैन ने छात्र- छात्राओं की प्रशंसा करते हुए पोषण से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे बच्चों को कई प्रकार के रोग हो रहे हैं, जिनमें से ज़्यादातर बीमारियां बच्चों को सही पोषण न मिलने के

कारण हो रही हैं। उन्होंने बताया कि खाने में सम्पूर्ण पोषण न मिलने के कारण आज कल बच्चे एनीमिया जैसी बीमारियों के भी शिकार हो जाते हैं। जिसके लिए ज़रूरी है कि उन्हें सन्तुलित आहार देना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्र में जाकर परामर्श लेना चाहिए।

विशिष्ठ अतिथि एस एस बुंदेला व पत्रकार रामेश्वर गुप्ता ने भी प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बच्चों को पोषण के प्रति उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्रवाल, प्राचार्य जीरो मॉडल व आभार प्रदर्शन कमलेश जैन अध्यक्ष, जीरो सेवा समिति द्वारा किया गया।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए अनीता द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

ये भी देखिये :

टीकमगढ़: कुपोषण से भयावह हो रहे हैं आदिवासी बस्ती के बच्चों के हालात

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)