पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में पानी को लेकर काफी समस्या है। लोगों का कहना है कि पहले पानी आसानी से मिल जाता था। 10 फीट खोदने पर ही पानी निकल आता था। वहीं आज के समय में 150 फिट 200 फिट खोदने पर भी पानी नहीं निकल रहा है। पहले घरों में तालाब और कुएं के पानी का प्रयोग अधिकतर होता था। लेकिन अभी बोर करवाने से नदी में बालू का काम अधिक चलने से एवं पेड़ काटने की वजह से पानी का जलस्तर कम होता जा रहा है।
आज 13 जुलाई 201 को पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में अटल भूजल योजना चलाई गयी। इस योजना का उद्देश्य पानी को बचाने को लेकर है ताकि पानी सभी को पर्याप्त मात्रा पर मिल सके। इसमें गाँव के सभी लोग जुड़े हुए थे उन्हें अधिकारी के द्वारा समझाया गया की किस तरीके से पानी को बचा सकते है l
देवरती, गाँव हनुमतपुर से इनका कहना है की हमारे यहाँ कई सालों से पानी की समस्या है दूर -दूर जाना पड़ता है पानी भरने के लिए अगर ये योजना चलाई जा रही है तो हमे उम्मीद है की जल्दी ही व्यवस्था पानी की हो जायेगी l
पन्ना जिले के ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनीष शर्मा के द्वारा मीटिंग रखी गई जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के साथ-साथ आम नागरिक भी शामिल थे। उनके द्वारा बताया गया कि इसमें मुख्य भूमिका नागरिकों की ही होगी। जिन स्थानों में पानी की अधिक कमी है उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। गांव के लोगों के द्वारा बताए जाने के अनुसार ही पानी की व्यवस्था की जाएगी।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।