शासकीय प्राथमिक शाला, कुँवरपुर के छात्रों का आरोप है कि इनको पूर्ण रूप से मूंग दाल वितरण नहीं दिया गया हैं। कक्षा 8 तक के छात्रों को 15 किलो मूंग की दाल मिलने वाली थी, मगर इन छात्रों के साथ कोटेदारों ने घोटाला किया है। छात्रों के अनुसार, कुछ बच्चों को सिर्फ 5 किलों दाल मिली हैं तो कुछ बच्चों को सिर्फ 3 किलों ही दाल मिली हैं। बता दें, कि बच्चों के वितरण के लिए कुल 21 क्विंटल मूंग दाल आई थी लेकिन बच्चों को या तो कथित मात्रा से कम दाल मिली है या तो मिली ही नहीं।
ये भी देखें – दलित महिलाओं व लड़कियों के लिए काम कर रहा सहजनी शिक्षा केंद्र
स्कूल के हेडमास्टर, आर एल ठाकुर के अनुसार यह कार्य पिछले महीने स्कूल में अवकाश के दौरान किया गया है। जब उन्होंने कोटेदार से लिस्ट मांगी तो उन्होंने कहा कि वह लिस्ट भेज देंगे, लेकिन अभी तक वह लिस्ट नहीं आयी है। इनका कहना है कि विद्यालय में 245 बच्चे हैं जिनमें से कोटेदार के मुताबिक 45 बच्चों को मूंग की दाल दी गयी है, जिसकी लिस्ट अभी तक इनके पास नहीं आयी है।
ये भी देखें – चित्रकूट: शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ छुआछूत का आरोप
उन्होंने इसके लिए बी.आर.सी में लेटर भिजवा दिया है। वह बस लेटर आने का इंतज़ार कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि एक बार लेटर आ जएगा ,उसके अनुसार वह दोबारा वितरण की प्रक्रिया शुरू करवाएंगे।
ये भी देखें – अयोध्या: दिल्ली में पढ़ा युवा, बच्चों को दे रहा निःशुल्क शिक्षा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’