पन्ना जिले के हीरा खदान में लोग अलग-अलग जगह से अपनी किस्मत को आज़माने आ रहे हैं। लोगों के अनुसार उन्होंने सुना है कि यहां पर हीरा मिलता है और लोगों की किस्मत चमक जाती है इसलिए लोग अपनी किस्मत को आजमाने यहां पर आए हैं। दो-दो तीन-तीन माह से यहां पर लोग रह रहे हैं लेकिन अभी तक हीरा नहीं मिला है।
ये भी देखें – प्रयागराज : पानी की असुविधा के कारण खदान में नहाते हैं लोग
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पहले हीरा विभाग से हीरा खोदने की परमिशन ली है। उसके बाद पूरी खदान में लोग झोपड़पट्टी बनाकर अलग-अलग जगह रह रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि अगर एक बार हम लोगों को हीरा मिल जाए तो कोई बात है अभी तक इतने दिनों से खुदाई कर रहे हैं लेकिन अभी तक हम लोगों को हीरा देखने को नहीं मिला। कई लोगों ने तो बहुत ज़्यादा पैसे भी खर्च कर दिए हैं।
कहते हैं जैसे एक जुएं का खेल होता है वैसे ही यह हीरा खोदना भी एक जुआं ही है जिसको मिल जाए उसकी किस्मत चमक जाए, जिसको ना मिले उसको हार ही मिले।
ये भी देखें –
पटना का रहस्मयी ‘अगम कुआं’ जिसकी गहराई में 99 लाशें होने की है कहानी
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’