पन्ना: डॉक्टरों ने किया कोरोना संक्रमक लोगों के लिए बने क्वारन्टीन सेंटर का निरिक्षण :आज दिनांक 9/04/2020की खबर ग्राम पंचायत कुंवरपुर ब्लॉक अजयगढ़ जिला पन्ना एम पी मैं महामारी कोरोनावायरस और लॉक डाउन के नतीजे देखने को मिल रहे हैं जोकि गोरे लावारिस एमपी में लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में किसी को कोरेना वारिस या कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है इसी को देखते हुए ब्लॉक अध्यक्ष माननीय भरत मिलन पांडे एवं ब्लॉक सीईओ भागीरथ तिवारी जी के द्वारा निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत कुंवरपुर में यह निरीक्षण करंट ईयर में रहने वाले लोगों की व्यवस्थाओं को देखने के लिए और गांव में जो लोग अस्वस्थ है उनके लिए किया गया ग्राम पंचायत कुंवरपुर में 7 लोग कोरोंटियर में रखे गए हैं और अभी तक उन लोगों को छह लोगों का नौवां दिन है और एक लोग का दसवां दिन है जो लोग कोरांटियर में रहे हैं उनके द्वारा बताया गया कि उन लोगों को कोई भी दिक्कत नहीं है ना ही कोई परेशानी है यहां पर सभी सेवाएं दी जा रही हैं और इन लोगों के लिए डॉक्टर रोज आते हैं चेकअप करने के लिए और समझाइश देते हैं और पन्ना से जो डॉक्टर आए हुए थे उनके द्वारा बताया गया कि जो गांव के लोग हैं और उनको सर्दी खासी बुखार जुखाम यह सब है उन लोगों को भी हमने स्टेटमेंट किया है और उनकी बीमारी के हिसाब से उनको दवाई दी और समझाइश दी कि किस प्रकार इस महामारी में उन लोगों को रहना है और इनसे बचने के उपाय क्या हैं सीईओ सर के द्वारा बताया गया कि हम लोग सभी ग्राम पंचायतों में देखते हैं की व्यवस्थाएं कैसे चल रहे हैं और जो शासन नियम लागू किए है उनका कही उलंघन तो नहीं किया जा रहा और सभी लोग लगे हुए हैं इस महामारी से बचाव के लिए | कोरोना संक्रमक को रोकने के लिए