कहते हैं कि आदिवासी जंगल के राजा होते हैं उनका गुजारा जंगल से ही चलता है, इसीलिए वह लोग जंगल के किनारे या बीच में बसे होते हैं और उसी जंगल से अपनी जीविका चलाते हैं। कवरेज के दौरान हमने देखा कि पन्ना जिले के गांव कंचनपुरा कुंडन के आदिवासी परिवार खेती-किसानी कर अपनी जीविका तो चला रहे हैं, लेकिन इन लोगों के पास मनोरंजन का कोई जरिया नहीं होता। न ही यहाँ बिजली की व्यवस्था है जिससे टीवी चलाया जा सके। और न ही लोगों के पास इतने पैसे हैं कि वो स्मार्टफोन खरीद सकें। ऐसे में इन परिवारों ने मनोरंजन का नया तरीका ढूंढ निकाला है।
ये भी देखें- पन्ना : राशनकार्ड और वृद्धा पेंशन से वंचित आदिवासी परिवार
इस गाँव की महिलाएं और पुरुष नाच-गाना कर अपना मनोरंजन करते हैं। भक्ति से भरे गीत गाते हैं, ढोलक-सारंगी बजाते हैं। और सिर्फ यही नहीं गानों के ही ज़रिये महिलाओं और पुरुष के बीच सवाल-जवाब का दौर चलता है। जिसमें महिलाएं बाज़ी भी मार लेती हैं, तो चलिए आप हमारे साथ इस मनोरंजन का हिस्सा बनिए।
ये भी देखें : क्या छत्तीसगढ़ को ‘धान का कटोरा’ कहलवाने वाला खूंटाघाट बांध, आदिवासी गाँवों को हटाकर बनाया गया?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)