खबर लहरिया ताजा खबरें पन्ना जिले में बांटी जा रही हैं फाइलेरिया की गोलियां

पन्ना जिले में बांटी जा रही हैं फाइलेरिया की गोलियां

Panna News, Hindi News, Madhya Pradesh

अजयगढ़ जिला पन्ना मध्यप्रदेश में आज यहाँ राष्ट्रीय जनित रूह कार्यक्रम के तहत अजयगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में
फाइलेरिया की गोली, सेवन विधि व समय के साथ घर-घर बताया या दिया जा रही हैं।
कौशलेंद्र ग्रामवासी ने बताया कि फाइलेरिया की गोली स्वास्थ्य केद्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मिल चुकी हैं।
गोलियों का सेवन कब और कैसे करना है वो जानकारी भी दी गई।
प्रेमा ग्रामवासी का कहना है कि गोली खाना खाने के बाद ही खानी है।
सियारानी ग्रामवासी ने बताया कि मुझे फाइलेरिया है।कुछ दिन पहले ही चोट लगी तो खून नहीं निकला इस वजह
से मैंनें डाक्टर को दिखाया, तो डाक्टर ने बताया कि मुझे फाइलेरिया है। हमें नहीं पता चला कि फाइलेरिया कब से
है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अजयगढ़ रिजवाना बानो ने बताया कि पूरे गांव में फाइलेरिया की गोली बट चुकी हैं।
बीएमओ अजयगढ़ के विक्रम सिंह का कहना है कि के एस के आर ने गोली बाँटने के लिए और अपने सामने
खिलाने के लिए, लेकिन कोई खा रहा है कोई नहीं खा रहा है। जी नहीं इसकी कोई आयु सीमा नहीं है क्योंकि
मच्छर किसी को नहीं छोड़ता बूढ़े से लेकर बच्चे तक। पूरे अजयगढ़ में गोलियां बांटी जा रही है।