खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब पंचायती राज चुनाव और बोलेंगे बुलवायेगे शो में आपके खट्टे मीठे सवालों के जवाब, एडिटर देगी जवाब में

पंचायती राज चुनाव और बोलेंगे बुलवायेगे शो में आपके खट्टे मीठे सवालों के जवाब, एडिटर देगी जवाब में

नमस्कार दोस्तों कैसे आप सब। बुदेलखंड में गर्मी काफी पड़ने लगी है और साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ रहे है आप सब लोग अपने और अपने परिवार के सेहत की चिंता करे और बचाव करके रहे। जो सवाल आपने भेजे हैं मैं पढ़ ली हूँ और अब बारी आ गई है आपके सवालों के जवाब देने की तो आपके सवालों को पढती हूँ और देती हूँ उनके जवाब।

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में अभी तक करोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। देखा जा रहा है लगातार कोरोना की जाच करवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। इस पर हमने कबरेज किया इस स्टोरी में जो सवाल आया है मैं पढती हूँ ।

२ .सवाल-खलनायक लिखते है की मेरी भी कल जाच हुई है।

जवाब _ खलनायक जी अच्छी बात है की आपने चाज करवा लिए हैं । हम दुआ करते है कि आपकी रिपोर्ट निगेटिव आये। और मैं ये भी कहना चाहती हूँ जिनके भी थोड़ी लछन दिखे तो आप भी जाकर टेस्ट जरुर करवाए। चित्रकूट जिले की सरैया चौकी के थाना मानिकपुर के अंतर्गत गढचपा गाँव की रानी की मौत 1 अप्रैल को हुई है। रानी के मायके वालों का आरोप है कि रानी के ससुराल वलों ने उसकी हत्या की है और उनकी बेटी को ऐसे मारा है कि लगे उसने आत्महत्या कर ली।

3.सवाल – घनश्याम प्रसाद लिखते हैं तुम लोग पूरी सच्चाई की जांच किया करो खबर बनया करो। क्योकि तुम लोग जो तुम वीडियो दिखा रहे हो या लडकी वालों के बस बायन है लडको प्रति वालो बयान लाई जाए तब सही पता चले किसकी क्या गलती है।

जवाब – घनश्याम जी आपकी बात विल्कुल सही है की लडके पछ की बात भी होनी चहिये। हम हर पछ की खबर दिखाते है हमेशा। हमारी रिपोर्टर लडके पछ से बात करने गई थी लेकिन सभी लोग फरार चल रहे है इस लिए बात नहीं हो पाई है ये बात हमने विडिओ में भी लिखे है। जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव चित्रवार मजरा रामू का पुरवा में दो किसानों उदित नरायण तिवारी और जितेंद्र सिंह चुन्द्वा के द्वारा जैविक खाद के ज़रिए काले गेहूं की खेती की जाती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने यूट्यूब देखकर पहले बीज मंगवाए। और अब खेती करते हैं। हमने किसानो के साथ में इंटरव्यू किया। नये तरीके की पैदावार को काफी लोग पसंद कर रहे है ।

4.सवाल – रविन्द्र कुमार लिखते है की मुझे चाहिए यह गेहू। जवाब में रविन्द्र जी जरुर से आप यह गेहू मगवा सकते है आप इन किसानो से सम्पर्क कर सकते हैं। वाराणसी जिले में के ब्लाक चोलापुर गांव रामपुर में अभी विकास का काम अधूरा है। लोगों को शौचालय नहीं मिले है। हमने गांव में जाकर रिपोर्टिंग की लोगों यह खबर बहूत ही पसंद की है ।

5.सवाल- मन्नू देवागना लिखते हैं ,नेता लोगों का भाषण बड़ा होता है । काम बहुत छोटा होता है । कैसे प्रधान हो यार । शराबियों को शराब दिला सकते हो ,लेकिन मां बहन बेटी के लिए शौचालय नहीं दे पाते आज भी पिछडा है भारत। जवाब , मन्नू जी हर गांव के यही हाल है , ऐसे में जांच करके कार्यवाही होनी चाहिए. प्रधान और सचिव के उपर . जिला ललितपुर ब्लॉक बिरधा गाँव पटसेमरा में कम से कम 20 परिवार ऐसे हैं जिन्हें आवास का लाभ नहीं मिला है। इनमें गरीब व मज़दूर लोग शामिल हैं। उनके द्वारा हर बार आवास बनवाने को लेकर कोशिश की जाती है। पर वह कामयाब नहीं हो पाते.

6 सवाल – छाया स्टूडियो कुघौसी का सवाल आया है की आवास कैसे होते है सुना बस है कही मिलता नहीं . जवाब _ छाया जी अगर आप पात्र है तो जरुर से आवास मिलना चहिये . और बाकी ग्रामवासियों को भी . सरकार को चाहिए की इस गाँव की जाच करवा के पात्र लोगों को आवास मुहैया करवाए . बोलेगे बुल्वायेगें हंस के सब कह जायेगें. इस एपिशोड में जो हमने चर्चा की उसका मुद्दा था शादी क्यों जरूरी है . इसको सबने बहुत पसंद किया है .

7 .सवाल – रामदीन तिवारी लिखते हैं , खबर लहरिया की सीनियर रिपोर्टर नाजनी रिजवी का शादी से संबंधित गांव देहात की जनता की सोच को कैमरे के माध्यम से दुनिया के सामने दिखाने का बहुत बहुत शुक्रिया ,,आपका कार्य सराहनीय है और उम्मीद करता हूं आगे भी समाज के भिन्न-भिन्न पहलुओं पर लोगों की कृति कि्या अपने चैनल पर दिखाते रहेंगे.

जवाब – रामदीन जी हमारा हौसला बढाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया । आप इसी तरह से हर स्टोरी को देखते रहिये और कमेन्ट करते रहिये।

दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए और हमारी स्टोरी को देखने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया ,मेरा ये शो अगर आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ में सेयर करें. अगर खबर लहरिया चैनल को सब्सक्राईब नहीं किया है तो जरुर से कर ले ताकि मेरा हर नया शो का नोटिफिकेशन आप तक सबसे पहले पहुंचे .तो दोस्तों इस बार के शो में इतना ही अगले एपिशोड में फिर मिलूगी कुछ आपके सवालों के जवाब देने के लिए तबतक के लिए दीजिये इजाजत नमस्कार।