एक पाकिस्तानी मजदूर ने अपने मालिक को सोने की बालियाँ लौटाकर, अपनी ईमानदारी की बेहतरीन मिसाल देते हुए सोशल मीडिया पर लाखो-करोड़ों का दिल जीत लिया है। इस दिल छू जानेवाली कहानी ने सीमा पार भी हजारों लोग के दिल में जगह बनाई है। इस कहानी को पहली बार ट्विटर पर एक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया था जिसके चलते, पाकिस्तान ही नहीं भारत के लोगों ने भी इसे शेयर करके काफी सराहा है।
ट्विटर के एक उपयोगकर्ता जीशान खट्टक के मुताबिक, उनके घर की पास की ज़मीन पर काम करने वाले इस मजदूर ने उनका दरवाज़ खटकाकर पूछा था कि उनसे कभी कोई सोने की वस्तु तो नहीं खो गई थी। जिसके चलते जीशान ने ट्विटर पर लिखा कि “आज हमारा दरवाजा खटखटाया गया था। मेरे भाई के दरवाज़ा खोलते ही इस मजदूर ने पूछा कि क्या आपने कभी कोई सोने की वस्तु तो नही खो दी थी”?
इस सवाल को सुनकर खट्टक के भाई ने जवाब दिया कि परिवार ने बालियों की एक जोड़ी खोई ज़रूर थी, लेकिन 2015 में। जवाब सुनकर, मजदूर, ने बालियों के जोड़े को अपनी जेब से बाहर निकाला और परिवार को सौंप दिया।
उसकी इस ईमानदारी से प्रभावित, जीशान ने उन्हें इनाम देना चाहा पर मजदूर ने उसके लिए मना कर दिया। “उसे पैसे देना चाहा पर उसने वो भी नकार दिए”। खट्टर ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जबरदस्ती पैसे उनकी जेब में डालना चाहे पर उन्होंने वो भी वापिस कर दिए। वापिस करते हुए उन्होंने कहा कि वो भगवान के इनाम की प्रतीक्षा करेंगे।
ये कहानी सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो गई है जिसके चलते उस मजदूर को बहुत से लोगों द्वारा सराहा भी गया है।