खबर लहरिया Blog Pakistan Polls 2024: पाकिस्तान में मतदान के बीच हुआ हमला, विस्फोट में 4 पुलिसकर्मियों की मौत

Pakistan Polls 2024: पाकिस्तान में मतदान के बीच हुआ हमला, विस्फोट में 4 पुलिसकर्मियों की मौत

चुनाव के दौरान खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में मतदान केंद्र के पास विस्फोट में 4 पुलिसकर्मियों की मौत होने की खबर सामने आई है।

pakistan-polls-2024-attack-during-voting-in-pakistan-4-policemen-killed-in-blast

                                                                               नवाज़ शरीफ़ व इमरान खान की तस्वीर ( साभार – सोशल मीडिया)

इस्लामाबाद,पाकिस्तान में आज प्रधानमंत्री पद के लिए आम चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के दौरान खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में मतदान केंद्र के पास विस्फोट में 4 पुलिसकर्मियों की मौत होने की खबर सामने आई है। चुनाव में दोनों पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और इमरान खान आमने-सामने हैं। आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक मतदाता वोट देंगें। मतदान के दौरान मोबाइल सेवाओं को भी बंद करने की घोषणा की गई है। मतदान पूरा होने के बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

बता दें कि सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक, पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान जेल में हैं। कहा जा रहा है कि अन्य पूर्व प्रधान मंत्री, नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।

‘इंटरनेट बंद करना है अलोकतांत्रिक’

पाकिस्तान ने चुनाव के दिन देश भर में मोबाइल फोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एक डिजिटल अधिकार समूह ने इस कदम को “स्वाभाविक रूप से अलोकतांत्रिक” बताया।

आंतरिक मंत्रालय के एक बयान में आज गुरुवार को कहा गया कि हाल के हमलों में “कीमती जिंदगियां खो गई हैं” और ऐसे “सुरक्षा उपाय कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और संभावित खतरों से निपटने के लिए आवश्यक हैं।”

वैश्विक इंटरनेट निगरानी संस्था नेटब्लॉक्स ने कहा कि डेटा से पुष्टि हुई है कि मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाओं में व्यवधान आया है, “उपयोगकर्ताओं द्वारा आउटेज की व्यापक रिपोर्टों की पुष्टि की गई है।”

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपने समर्थकों से मतदान के बाद परिणाम घोषित होने तक मतदान केंद्रों के बाहर इंतज़ार करने की बात कही गई थी। इसी के बाद ही इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया गया।

सीटों का बंटवारा

राष्ट्रीय और चार प्रांतीय विधानसभाओं में सीटों के लिए लगभग 18,000 उम्मीदवार हैं। संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में सीटों के लिए 44 राजनीतिक दल प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जहां 266 सीटों पर चुनाव लड़ा जा रहा है, जबकि महिलाएं और अल्पसंख्यक के लिए 70 सीटें आरक्षित हैं।

यहां चुनाव स्थगित

लाइव मिंट रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण एक राष्ट्रीय और तीन प्रांतीय विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इसमें NA-8 (बाजौर), PK-22 (बाजौर), PK-91 (कोहाट) और PP-266 (रहीम यार खान) शामिल हैं। अन्यत्र मतदाता दो-दो वोट डालेंगे – दोनों विधानसभाओं में से प्रत्येक के लिए एक।

कितने उम्मीदवार देंगें वोट

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

ईसीपी के एक अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी जिन्हें पहले से ही मजिस्ट्रेट की विशेष शक्तियां दी गई हैं, पुलिस और सैन्यकर्मियों की सुरक्षा में मतदान सामग्री को मतदान केंद्रों तक ले जाएंगे।

किन पार्टियों के बीच मुकाबला

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ की पीएमएल-एन, बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों के बीच होगा।

बता दें, मतदान आज सुबह आठ बजे से ही शुरू हो चुका और शाम पांच बजे तक चलेगा। वैसे तो लोकप्रियता के हिसाब से नवाज़ शरीफ के जीतने की ज़्यादा उम्मीदें जताई जा रही हैं लेकिन राजनीति के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। अगला पीएम कौन बनेगा, यह भी जल्द ही पता चल जाएगा।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke