जिला अयोध्या के मया ब्लॉक के ग्राम गौहनिया, बंदनपुर, सनहाने, परसपुर, और रूपी का पुरवा जैसे आस-पास के गांवों के ढाई सौ किसान नहर से मिलने वाले पानी की सिंचाई पर निर्भर हैं। इन किसानों की खेती बर्बादी होने के कगार पर है, क्योंकि न तो उनके पास सरकारी सहायता है और न ही ट्यूबेल की सुविधा जिससे खेतों की सिंचाई की जा सके।अ गर बारिश हो जाती है तो धान की अच्छी फसल हो हो जाती।
ये भी देखें –
बांदा: ‘सिंचाई, शमशान और राशन’ – ‘वोट के बदले हमारी मांग’ | Lok Sabha Elections 2024
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’