जिला महोबा की तहसील कुलपहाड़ कुलपहाड़ तहसील के एसडीएम के अर्दली इलाही बख्श उर्फ लल्ला 17 मई 2019 को अपने घर से कुलपहाड़ तहसील यूपी में आया था उनके घर वालों का आरोप है की रात में घर भी नहीं आया था और आज सुबह 9:00 बजे हम लोग उनका पता चला है की लल्ला की लाश तहसील में फांसी के फंदे से लटक रही है जैसे ही हम आए हैं तो हमें यह देखने का मेला आरोप लगा रहे हैं उनके परिवार वाले और गांव कस्बा मोहल्ले वाले कि किसी ने उसका मार के हवा में लटका दिया है उनके घर वालों का आरोप है कि वह मरने वाले व्यक्ति नहीं थे ना ही हमारी किसी से बुराई थी एसडीएम ही बुलाते थे जब भी बुलाते थे जब आ जाते थे जिसने लाश देखा है उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है यह किसी ने मार के टांग दिया है क्योंकि वही पर बगल में तहसील के ऊपर चढ़ने की सीढ़ी भी हैं और बगल में टगा हुआ था यह भी बताया जा रहा है कि जो सीसी कैमरा लगे थे उसके भी तार कटे थे और मोबाइल चप्पल एसडीएम के गेट के सामने मिली हुई हैं अर्दली का मोबाइल एसडीएम के चंबल में ही मिला है स्विच ऑफ इस मामले में कहते हैं कि सीधा फांसी की सजा होना चाहिए और न्याय मिलना चाहिए काफी देर परिवार वाले और तहसील के लोगों ने लाश को ले जाने भी नहीं दिया है बड़े मशक्कत के बाद पुलिस ने पीएम करके पोस्टमार्टम को भेज पाई है
कुलपहाड़ एसडीएम कार्यालय में इलाही बख्श की फांसी से लटकते हुवे मिली लाश
पिछला लेख