प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ नगर पंचायत के मोटियान मोहल्ले में इस साल मच्छर वाली दवा का छिड़काव नहीं हुआ है, जिससे मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। लोग बीमार हो रहे हैं और मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं। मोहल्ले में गंदगी और नल का पानी भरा हुआ है, जिससे मच्छर पनप रहे हैं। नगर पंचायत की चेयरमैन पार्वती कोटा का कहना है कि दवा आ गई है और जल्द ही पूरे शंकरगढ़ में छिड़काव किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, अभिषेक सिंह का कहना है कि लोग साफ-सफाई रखें और मच्छरों से बचाव करें।
ये भी देखें –
प्रयागराज: सामुदायिक शौचालय में फैली गंदगी लोगों को कर रही खुले में शौच को मज़बूर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’