घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर आराम से ऑनलाइन शॉपिंग करना जितना आरामदायक है, वहीं इसमें कुछ खतरे भी हैं। आजकल देश में मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन खाना आर्डर करना काफ़ी चलन में है। कम पैसों में अच्छा खाने का शौक भी लोगों को आलसी बना दे रहा है और ये ज्यादातर उनके साथ है जो शहरों में हैं। या ओ छात्र-छात्राएं जो बाहर रहकर पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं। दिनभर के थके हारे उनको लगता है की कम पैसों में सस्ता खाना मिल रहा है तो क्यों बनाना लेकिन उनको ये नहीं पता की उनका ये आलसीपन कभी ठगी का शिकार भी बना सकता है दिल्ली के गाजियाबाद में जोमैटो का ऐसा ही ठगी का एक मामला सामने आया है।
जोमैटो का एक और मामला, 7 ट्रांजेक्शन में उड़ गए अकाउंट से पैसेhttps://t.co/NEUPzWWEFf
— AajTak (@aajtak) December 11, 2019
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक इंजीनियरिंग के छात्र को जोमैटो पर काठी रोल और एक रुमाली रोटी आर्डर करने की कीमत 91 हजार चुकानी पड़ी। दरअसल, एक फोन कॉल ने इस छात्र से बात करते हुए इसके अकाउंट से यह रकम उड़ा डाली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पेटीएम से किया था भुगतान
सिद्धार्थ बंसल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र है वह लिंक रोड थाना क्षेत्र की रामप्रस्थ कॉलोनी में रहता है सिद्दार्थ के पिता सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं और मां निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। 8 दिसंबर को छात्र ने जोमैटो से आनलाइन काठी रोल और रुमाली रोटी आर्डर किया था सिद्धार्थ की माँ का कहना है की उनके बेटे ने खाने के 142 रूपये एडवांस में दे दिए थे। जब आर्डर घर नहीं पहुंचा तो छात्र ने फोनकर जानकारी दी उसको बताया गया कि खाना डिलीवर किया गया था लेकिन उनकी तरफ से आर्डर कैंसिल कर दिया गया है।
सिद्धार्थ ने अपने पैसे रिफंड करने को कहा उसने कस्टमर केयर को कॉल किया लेकिन कॉल नहीं लगा इसी दौरान उसके पास एक कॉल आया और उन्होंने बताया कि वह एप के कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और उनको पैसा वापस करना है उसने सिद्धार्थ से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जानकारी ली जोमैटो का कैश वापस करने के नाम पर किसी ने सिद्धार्थ बंसल के 91 हजार 196 रुपये निकाल लिए। इस दौरान कुल 7 ट्रांजेक्शन हुए. जब तक फोन पर आए मैसेज को वह देख पाता, बहुत देर हो चुकी थी।
जोमैटो पर लग चुका है जुर्माना
आपको बता दें कि एक उपभोक्ता अदालत ने फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और एक होटल पर शाकाहारी व्यंजन की जगह मांसाहारी व्यंजन वितरित करने पर 55 हजार रुपये का जुर्माना लगा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता अदालत ने जोमैटो को 45 दिनों के भीतर पुणे के वकील षणमुख देशमुख को जुर्माने की राशि देने का
निर्देश दिया था, जिन्हें न केवल एक बार, बल्कि दो बार मांसाहारी व्यंजन दिया गया था।
ऑनलाइन शॉपिंग या खाना आर्डर करते वक्त कुछ सावधानियां बरतना जरुरी है
ऑनलाइन शॉपिंग में आप तब तक महफूज हैं, जब तक आप अनजान लोगों को अपने कार्ड या अकाउंट से संबंधित जानकारियां साझा नहीं करते। किसी भी ऑनलाइन पोर्टल पर खरीददारी करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप किसी ऐसे लिंक पर क्लिक तो नहीं कर रहे हैं, जो आपको बिना किसी कारण के जिसकी आप इच्छा नहीं करते ऐसी कोई ई-मेल या मेसेज भेजते हैं और लिंक्स पर जाने के बाद आपको चकित कर देने वाले आकर्षक ऑफर देते हैं या पेमेंट के लिए बोलते हैं तो उससे सावधान रहे। अगर ऐसा आपको लग रहा है तो लिंक पर क्लिक न करें।इससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं ।
जोमैटो के डिलीवरी स्टाफ ने दी सोमवार से हड़ताल पर जाने की धमकी https://t.co/uQ8b3HZaKQ
— AajTak (@aajtak) August 11, 2019