खबर लहरिया Hindi Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में 3 तीन आतंकवादी मारे गए, अभियान जारी

Operation Mahadev: जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में 3 तीन आतंकवादी मारे गए, अभियान जारी

भारतीय सेना चिनार कोर (Chinar Corps) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।”

ऑपरेशन महादेव की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: चिनार कोर सोशल मीडिया x अकाउंट)

जम्मू-कश्मीर के दारा के निकट लिडवास (Lidwas) इलाके में ‘ऑपेरशन महादेव’ के तहत 3 आंतकवादियों के मारे जाने की खबर है। यह अभियान आज सोमवार 28 जुलाई 2025 को भारतीय सेना द्वारा चलाया गया। इसकी जानकारी भारतीय सेना चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर दी और कहा कि अभियान अभी जारी है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार आंतकवादियों का सम्बन्ध पहलगाम में हुए आंतकी हमले से हो सकता है, लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ऑपरेशन महादेव” नाम क्यों रखा गया?

जम्मू और कश्मीर का दारा इलाका ऊबड़-खाबड़ इलाकों में ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध है। यह अभियान महादेव पर्वत (Mount Mahadev) श्रृंखलाओं के बीच किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वजह से इसका नाम ‘ऑपेरशन महादेव’ रखा गया है। ये अभियान भातीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा शुरू किया गया है।

भारतीय सेना चिनार कोर (Chinar Corps) ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ऑपरेशन जारी है।”

आतंकवादियों के पास से बरामद समान

इण्डिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों के ठिकाने से लगभग 17 ग्रेनेड, एक एम4 कार्बाइन और दो एके-47 राइफलें बरामद की गईं है।

ऑपरेशन महादेव के आतंकियों की पहचान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘ऑपरेशन महादेव’ में मारे गए आंतकवादी पाकिस्तानी थे और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े थे। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्रीनगर जीवी संदीप चक्रवर्ती ने दी।

क्या ऑपरेशन महादेव’ का सीधा संबंध पहलगाम आतंकी हमले से है?

‘ऑपेरशन महादेव’ की खबर सामने आते ही मीडिया में शोर हो गया है कि मारे गए आतंकियों का सम्बन्ध कहीं न कहीं पहलगाम आंतकी हमले से हो सकता है, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्रीनगर जीवी संदीप चक्रवर्ती इस बात की पुष्टि नहीं की, कि पहलगाम हमले में उनकी कोई भूमिका थी। उन्होंने बस ये कहा, “हम उनकी पहचान कर रहे हैं और इसकी पुष्टि कर रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर ‘ऑपेरशन महादेव’ की चर्चा अब ऑपेरशन सिंदूर की तरह हो रही है। आपको याद होगा जब 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आंतकी हमले में 27 भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसका जवाब भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपेरशन सिंदूर के तहत दिया जिसमें आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke