जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर की ग्राम छपरा पुरा में पक्की सड़क ना होने की वजह से ग्रामीणों और आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। जब गांव के लोगों से बात की गयी तो लोगों ने बताया की उनके गांव में जब से लोग बसे हैं तब से लेकर आज तक सीसी रोड नहीं डली है। लोग इसी तरह से टूटी-फूटी सड़क से निकलते हैं। सड़क के बीच गड्ढे होने की वजह से काफी हादसे भी होते हैं।
ये भी पढ़ें- गड्ढे में मूर्ति विसर्जन कर लोगों ने मनाई प्रदूषण मुक्त नवरात्र
जब बारिश होती है तो दुर्घटना का खतरा और भी बढ़ जाता है। सरपंच का कहना है कि सड़क का बजट ना होने की वजह से सीसी सड़क नहीं बनाई गयी है। उनका कहना है कि उनकी पूरी कोशिश है कि गांव में सड़क बन जाए। वहीं जनपद पंचायत के सीईओ सैयद मजहर अली का कहना है कि गांव के लोगों की समस्याओं का मामला अब उनके संज्ञान में आया है। उनका कहना है कि वह मामले की जांच कर उचित विभाग को सड़क बनवाने के कार्य की जानकारी देंगे ताकि समय से गांव में सीसी सड़क बन जाए।