खबर लहरिया Blog सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल इमरजेंसी वार्ड ही खुला 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल इमरजेंसी वार्ड ही खुला 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल इमरजेंसी वार्ड ही खुला  :देश के प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी ने 21 दिन के लिए घोषणा की है इसमें ये बोला गया है की सभी सरकारी अस्पताल और कैमीष्ट की दुकाने खुली रहेगी| लेकिन वही दूसरी तरफ पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ में देखा जा रहा है की यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी वार्ड खुला है और छोटे मोटे बिमारी के लिए सब बंद है

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में इमरजेंसी केस या फिर डिलीवरी केस के लिए लोग जाते हैं लेकिन ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों के लिए एक चिंता का विषय हुआ है क्योंकि जहां गरीब के पास एक ही ऑप्शन रहता था कि वे लोग अपने छोटे से लेकर बडे़ इलाज भी सरकारी अस्पताल में करवाते है लेकिन इस समय लॉक डाउन में अस्पतालों में अधिक भीड़ जमा ना हो इसके लिए अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी केस ही लागू किए गए हैं और उनकी ही पर्ची काटी जाती है और जिन लोगों को आम बीमारी होती है जैसे कि बुखार खासी पेट दर्द या फिर कोई भी प्रकार की बिमारी हो तो इन लोगो को अभी प्राईवेट अस्पताल जाना पड़ता है|

प्राइवेट अस्पताल का खर्च तो आसमान ही छूता है रोज की मजदूरी करने वाले लोग खाने के लिए तो परेशान हो रहे हैं और इन कड़ी परिस्थितियों में अगर किसी के यहां कोई भी बीमार होता है तो फिर वह लोग कहां जाएं जिनके घर में दो वक्त की रोटी नहीं है|इतने पैसे कहां से लाएंगे जिससे प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकें क्योंकि देखा जा रहा है कि गांव में कई लोग छोटी मोटी बीमारी है लेकिन लोगों के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा सकें|

कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को जो राशन मिला है तीन-तीन महीने का उसी को बेचकर दवाई करवाना पड़ रहा है अगर आने वाले समय में यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटे मोटे बिमारी के लिए मौके पर इलाज नहीं किया जाएगा, तो ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी समस्या आ सकती है| यहाँ के सभी लोग परेशान है की आने वाले समय में हम लोग क्या करेंगे हमारे बच्चे बीमार भी हो रहे है तो हम लोग नही जा रहे है वहा क्योंकि अभी बंद चल रहा है|

 

  • रजनी कुमारी