खबर लहरिया खेती बिना कटे रुला रहा प्याज, दाम 150 के पार

बिना कटे रुला रहा प्याज, दाम 150 के पार

बांदा- आज बांदा शहर की सब्जी मंडी में प्याज का रेट 50 से 120 रुपये किलो तक रहा। प्याज़ की खरीदने बहुत कम लोग आ रहे थे। जिन्होंने खरीदी भी तो सबसे खराब प्याज़ खरीदा। क्योंकि प्याज़ से ठीक रेट तो फलों के हैं। सेव का रेट 50 रुपये किलो था वह भी अच्छा वाला। खरीददारी करने आये महिला पुरुषों ने बताया कि जहां महीने में पांच किलो प्याज़ की खपत होती थी वहां आज सिर्फ आधा किलो से काम चला रहे हैं।अब लखनऊ में हुई प्याज की चोरी

बेगैर प्याज़ की सब्जी बच्चे नहीं खाते। कितना कमाए कितना प्याज़ में लगाएं। किसी ने तो महंगाई के कारण प्याज़ खरीदना और खाना छोड़ दिया है। बाज़ार में रोड के किनारे जमीन पर सब्जी बेच कर गुजारा करने वाले लोगों की दुकान से प्याज़ गायब है। ऐसी ही दुकान लगाने वाली महिला ने बताया कि सिर्फ 3 किलो ही प्याज़ वह भी छोटी छोटी पोथी की जो देखने में कमजोर है पर खरीद ली है। लोग खरीदते ही बहुत कम हैं। प्याज के ये हाल अब लोगों से पच नहीं रहे हैं | प्याज  खाए बिना रहा भी नहीं और खरीदने के लिए जेब नही अलाऊ कर रही अब समझ में नहीं आता क्या करे और क्या न करे इस प्याज की महगाई ने तो परेशां कर दिया है

थोक विक्रेताओं ने बताया कि प्याज बाज़ार में आ नहीं रही पर टीवी चैनल में दिखाया जा रहा है कि गोदामों में प्याज सड़ रही है। ऐसा क्यों हो रहा है। एक बोरी प्याज़ एक हफ्ते नहीं बिक पाती जो पहले दिन में दो चार बोरी बिक जाती थी। लोग पाव पाव भर खरीद रहे है। दुकान को बहुत घाटा लग रहा है। बताया जा रहा है कि बरसात में अंतिम बारिश ज्यादा होने से प्याज़ सड गई। इसका असर आज तक ग्राहक और दुकान दर भोग रहे हैं।