बिजली विभाग की लापरवाही:
जिला वाराणसी चिरईगांव ब्लॉक चौबेपुर थाना अंतर्गत गौरा कला बाजार दिनांक 12 /11/2019 सुबह 7:30 बजे की घटना है जहाँ बिजली विभाग की लापरवाही से गई एक की जान |
विशाल विश्वकर्मा जिसकी उम्र 18 वर्ष थी उसके पिता शिव शंकर विश्वकर्मा कहना है कि विशाल अपने नई बनी हुए छत जिसमे हाल ही में पालास्टर हुआ था उसी पर पानी से तराई कर रहा था
उसकी छत के बगल में ही सरकारी बिजली का खंबा लगा हुआ है जिसके कारण वहां पर उसके छत पर करंट उतर गया और उसकी मौके में ही मौत हो गई
आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि यह सरकारी खंबा है और इसके पहले भी इसमें कई बार फाल्ट हुआ है लेकिन कोई बड़ी घटना तो नहीं हुई लेकिन आज पूरे परिवार मे मातम का माहौल है
इस घटना को देखते हुए लोगों का कहना है कि यह शासन प्रशासन की घोर लापरवाही है यहां पर सरकारी खंभे लगे तो है लेकिन बिजली के तार जमीन से लटके हुए हैं जिससे कि कई बार घटना होते होते रह गए
लेकिन इस बार विशाल विश्वकर्मा को करंट लग गया |
निजी क ई अस्पताल में ले गये पर जवाब मिल गया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिवार में सभी परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है |
चौकी इंचार्ज आनंद कुमार मृतक के घर पहुंचे और डेड बॉडी कब्जे लिया ,चौकी पर ले गयें पंचनामा करने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया चौकी इंचार्ज का कहना है कि तहरीर मिली है लेकिन यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी ।
जिस समय घटना हुए उस समय पड़ोस की संजू देवी , बहन रिया, राकेश सोनकर लगभग बहुत लोग उपस्थिति थे|
विशाल विश्वकर्मा के पिता शिवशंकर विश्वकर्मा ठेला लगाते थे उसी से अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे जिसमें से विशाल बडा बेटा था जिसकी करट लगने से मौत हो गयी है