खबर लहरिया Blog मंदिर खुलने पर क्या किया जा रहा है सोशल डिसटेनसिंग का पालन

मंदिर खुलने पर क्या किया जा रहा है सोशल डिसटेनसिंग का पालन


लॉकडाउन के बाद 8 जून से सरकार के गाईड लाईन के अनुसार मन्दिर मस्जिद सभी चीजें खुल गई| मन्दिर खुलते ही मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला के शिव मदिंर कुडेशवर धाम जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आनाजाना था| लेकिन इस कोरोना महामारी बीमारी को लेकर के पूरे देश में 22 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है जिसके कारण शासन द्वारा सभी जगह के मंदिरों पर आने जाने में रोक लगाई गयी थी, लेकिन आज 8-6-2020- को शिव कुडेशवर धाम मदिंर खोला गया है जिससे फिर से श्रद्धालुओं का आना जाना हो गया  है|


श्रद्धालुओं का कहना है की इस महामारी बीमारी को लेकर लाँकडाउन चल रहा था जिसके कारण हम लोग दर्शन करने में असमर्थ रहे क्योंकि सभी जगह के मदिंरों पर शासन द्वारा रोग लगाई गयी थी| लेकिन अब मंदिर खोल दिये गये हैं जिससे हम लोग काफी खुश हैं | शासन के आदेश के अनुसार हम सोशल डिस्सेंट का पालन भी कर रहे हैं यहाँ पर दूरी बनाने के लिए गोले बनाये गये हैं और जाँच भी की जा रही है |

यह मदिंर काफी जगह प्रसिद्ध है हम लोग उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही मंदिर खुला रहे यह महामारी बीमारी फैली है उससे जिले और प्रदेश, देश को मुक्त करें जिससे सब स्वस्थ रहें|

शिव  कुडेश्वर मंदिर के अध्यक्ष नंदकिशोर दीक्षित ने बताया है कि    लॉकडाउन के उपरान्त लगभग ढाई महीने बाद दर्शन के लिए मंदिर खोला गया है आज शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन और दिशा निर्देश के पालन में मंदिर समिति द्वारा समस्त व्यवस्थाएं बनाई गई हैं जो भी भक्त रहे हैं उनको सामाजिक दूरी और सोशल डिस्टेंट का पालन करने के लिए कहा जा रहा है| यहां मंदिर परिसर में 6 फीट की दूरी पर गोले बनाए गए और पूरे मदिंर परिसर को सेनीटाइज किया गया है जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आये गा| उनकी फरमास स्कैनिग की जांच की जा रही है सभी  लोगों को बार बार सूचित किया जा रहा है कि किसी भी वस्तु को छुये इन सारी व्यवस्थाओं में हमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरा सहयोग दिया गया है इस कोरोना संक्रमण से हमारे जिले और  प्रदेश, देश को जल्दी से मुक्त करें|

सवाल ये उठता है की मंदिर तो खोल दिया गया है अब देखना है ये है की अब किस तरह से लोग अपना बचाओ करेंगे और शोशल डिस्टेंश का पालन करेंगे