खबर लहरिया टीकमगढ़ टीकमगढ़ में रहने वाले वृद्धाओ को नहीं मिल पा रहा है पेंसन का लाभ

टीकमगढ़ में रहने वाले वृद्धाओ को नहीं मिल पा रहा है पेंसन का लाभ

पेंसन का लाभ: जिला टीकमगढ़ ब्लाक टीकमगढ़ गाँव अनगढ़ा वार्ड नंबर 16  वृद्धा पेंशन का वहां के लोगों का कहना है कि हम लोगों को वृद्धा पेंशन मिलती नहीं पेशन नहीं मिलने से बहुत परेशान होते हैंजैसे काम करने लायक तो नहीं है बच्चे गुजारा चलाते हैं और कुछ लोग लकड़िया बीन कर पेट भरते है  कई बार शिकायते भी किये है लेकिन नहीं मिला है पेंसन