Mahoba News, Hindi News
महू कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन में आर यस विभाग के जेल लाखन सिंह को एंटी करप्शन टीम ने rs.6000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पीड़ित ठेकेदार नीरज रावत पनवाड़ी कस्बा का रहने वाला है। 2016 में उसने आंगनवाड़ी भवन बनाने का ठेका लिया था जो चार लाख, बीस हजार, 31 रुपये का ठेका हुआ था। जिसका पेमेंट करीब ₹70000 बाकी था जय पेमेंट पूरा करने के लिए ₹10000 के घुस मांगा था भूत में देने की वजह से जो पेमेंट होगा हुआ था जिसके चलते हमने झांसी एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया जहां पर हमें कुछ दिनों का समय मिला और हमने j7a हाथ विनती कर ₹6000 देने की बात कही आज 5 अप्रैल को करीब 4:00 बजे उनके ऑफिस में ही हमने ₹6000 दिए जिसके चलते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है चलो मैं कई दिनों से लगातार परेशान कर रहा था परेशान होकर हमने इस तरह का कदम उठाया है।
आर.ई.एस. विभाग के जे.ई. लखन सिंह का कहना है कि उन्होंने कोई उनसे पूछ नहीं मानी और ना ही मैं कभी लेते हैं वह मेरे ऑफिस में आए और जबरदस्ती मुझे रुपए दे दिए आंगनवाड़ी भवन मनरेगा के तहत बन रहा था बजट ना होने की वजह से पेमेंट हमने नहीं किया अभी बजट आया है तो चुनाव में व्यस्त होने की वजह से हमने कहा था कि चुनाव के बाद आपका पेमेंट कर दिया जाएगा जबरदस्ती रुपए देकर मुझे फंसाया गया है।
झांसी एंटी करप्शन टीम प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि हमे जानकारी हुई थी। हमने जांच कराई थी। जांच में सही पाया गया, तो हमने अपने रंगे हुए6000 रुपये दिया, और जब पीड़ित ब्यक्ति ने जेई को रुपये दिए तो अपने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।