प्याज और लहसन के बढ़ते दामों ने लोगों का स्वाद तो बिगड़ रखा ही है साथ ही अब दुकानदारों की भी नींद उड़ा दिया है. जिस का कारन है इसके होने वाली चोरीयां।वैसे तो देश के अलग अलग इलाके से इनकी चोरी की खबर सामने आई थी लेकिन अब इसमें ताज़ा नाम लखनऊ का जुड़ गया है.
जानकारी के मुताबिक 9 दिसंबर की रात लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र के अंतर्गत मवाईया सब्जी मंडी में पुल के नीचे वीरेंद्र कुमार सोनकर की सब्जी की दुकान में चोरी हुआ. दुकानदार ने बताया कि रोज की तरह रात 11 बजे दुकान में ताला लगा कर घर गया था सुबह 6:15 मिनट पर दुकान खोली तो सारा सामान अस्त–व्यस्त देखा. सामान का मिलान करने पर तीन बोरी प्याज, दो बोरी लहसुन और एक हजार रुपये के सिक्के गायब मिले. बोरियों में करीब 160 किलो प्याज और 70 किलो लहसुन था. इनकी कीमत करीब 28,600 रुपये है.आसपास के लोगो से पता किया जब कुछ पता नहीं लगा तो आलमबाग थाना में चोरी की तहरीर दी.
आलमबाग थाना इंचार्ज आनंद कुमार शाई के मुताबिक वीरेंद्र सोनकर की तरफ से चोरी की तहरीर आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले 3 दिसंबर को गोरखपुर के राजघाट इलाके के टीडीएम चौराहे के पास बाइक सवार दो युवकों ने रिक्शा चालक से एक बोरी प्याज लूट लिया था.
पिछले हफ्ते तमिलनाडु के पेराम्बलुर जिले में एक किसान के खेत से 350 किलो प्याज चोरी हो गई थी.
इसी तरह मध्य प्रदेश के मन्दसौर जिले के नारायणगढ़ थाने के तहत आने वाले रिछा गांव में एक किसान के खेत में प्याज की फसल ही चोरी हो गई थी
पिछले महीने सूरत के पालनपुर पाटिया इलाके में स्थित सब्जी मंडी से 250 किलो से ज्यादा प्याज चोरी हो गई थी.
बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में एक वाहन से 64 बोरी यानी करीब 1920 किलो लहसुन लूट लिया गया.
ये सब मामले देश में बढ़ती मंगाई और आर्थिक मंदी को दर्शाते है जहाँ सोना चांदी ही नहीं लहसुन प्याज तक चोरी हो रहे हैं. आपको पता होगा कि देश के अलग अलग हिस्सों में प्याज के दाम को लेकर प्रदर्शन चल रहे हैं लोग प्याज के हार(माला) पहन कर विरोध कर रहे हैं