Uttar Pradesh, Metoo Gramin, Voilence against women
गायत्री महिला किसान चित्रकूट के मानिकपुर की रहने वाली लगभग 10 साल पहले उसके पति मर गए थे जब वो विधवा थी जवान थी उस समय उसके पास रोजगार कुछ नहीं था घर मे पांच बच्चों को पालना पेट भरना बहुत मुश्किल होता तब उसने अपनी खेती मे काम शूरू किया और बेटी से दूध बेचवाना शूरू किया उस समय गांव के दबंग पैसे वालों की नजर उसी पर रहती उसे कहते मेरे साथ रहो अशील शब्दों भी बोलते पर वो काम करती रही और आज वो एक अछ्छी किसान है