खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा- मजदूरी न मिलने से किसी की छिन गई जिन्दगी तो किसी के बच्चे बिलख रहे भूंखे

बाँदा- मजदूरी न मिलने से किसी की छिन गई जिन्दगी तो किसी के बच्चे बिलख रहे भूंखे

बांदा जिले के नरैनी ब्लाक अंतर्गत आने वाले चंदौर ग्राम पंचायत के बहुत से मजदूरों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में लगभग 3 महीने काम किया है जिसमें से उनका 3 लाख 67 हजार कुछ रुपए मजदूरी का पड़ा हुआ है लेकिन ठेकेदार उनकी मजदूरी बिना दिए भाग गया है और अब वह मजदूरी पाने के लिए लगभग डेढ़ महीने से विभाग के चक्कर काट रहे हैं|

लोगों का कहना है कि हम मजदूर आदमी जब दिन भर काम करते हैं तब हमारे घरों में शाम को चूल्हा जलता है खून पसीना एक करके बड़ी मेहनत के साथ उन लोगों ने 3 महीने तक लगातार काम किया है किसी ने बेल्लारी की है किसी ने मिस्त्री गिरी का काम किया है जिस पर उनकी भारी-भरकम रकम हो रही है और यह काम लगभग 22 लोगों ने किया है अब उनको पैसे के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं और पैसा ना मिलने से उनके घर की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है खाने के लाले पड़े हुए हैं एक व्यक्ति का तो पैसा ना मिलने से उसकी पत्नी का इलाज नहीं हो पाया और उसकी मौत हो गई है लोगों का कहना है कि इस तरह की स्थिति में हम भी भाग जा रहे हैं तो विभाग भी हमारा कोई सपोर्ट नहीं कर रहा इसलिए अब अगर उनका पैसा नहीं मिल रहा तो वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में जाम लगाएंगे|

एफको कंपनी हेड जंग बहादुर जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए ठेकेदारों का टेंडर पास करते हैं उनका कहना है कि ठेकेदार भाग गया था लेकिन जब मजदूरों ने शिकायत की है तो उन्होंने ठेकेदार क्यों पर काफी दबाव बनाया है और कल ही ठेकेदार आ जाएगा उसको बुलाया गया है जैसे ही ठेकेदार आता है तो उनका हिसाब करके पैसा दिया जाएगा मजदूरी किसी की भी नहीं रह जाएगी जो लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में काम कर रहे हैं|