दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे और इसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र आरओ (रिटर्निंग आफिसर) कार्यालय में जाकर भर सकते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा इसकी घोषणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ की गई थी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तक है।
दिल्ली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे और इसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र आरओ (रिटर्निंग आफिसर) कार्यालय में जाकर भर सकते हैं। यह प्रक्रिया आज दोपहर 3 बजे तक चलेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही आज यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी आज 10 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
दिल्ली विधानसभा 2025 चुनाव – 5 फरवरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन -10 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि – 17 जनवरी
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 20 जनवरी
चुनाव के नतीजे – 8 फरवरी
Mark Your Calendars! 🗓️
The schedule for the 2025 Delhi Assembly Election is here!Delhi, get ready to cast your vote! ✨#AssemblyElection #DelhiDecides #Elections2025 #ECI pic.twitter.com/XOz6JjP7Lr
— Election Commission of India (@ECISVEEP) January 7, 2025
आम आदमी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली चुनाव लड़ेंगे तो वहीं उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उम्मीदावर चुना है।
सीएम आतिशी दिल्ली की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना सिंह दिल्ली में कालकाजी से उम्मीदावर हैं और भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को चुना है।
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच विधानसभा सीट के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को दिल्ली में अधिकतर सीटों से जीत मिली थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में सीट जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’