नामांकन और चुनाव चिन्ह वितरण जोरों पर! देखिए चुनावी बुखार सावधान
मीरा- नमस्कार दोस्तों मैं मीरा देवी
लक्ष्मी- और मैं लक्ष्मी शर्मा हम एक बार फिर हाजिर हैं यूपी पंचायत का गरमागरम बुखार लेकर
मीरा- हमारे शो चुनावी बुखार सावधान में एक बार फिर आपका बहुत बहुत स्वागत है। लक्ष्मी शुरू करो जल्दी से क्या सुनाने वाली हो चुनाव की बातें। मुझसे इंतज़ार नहीं किया हो रहा। शायद यही हाल हमारे दर्शकों का भी होगा। दोस्तों क्या मैंने सही बोला।
लक्ष्मी- अरे हां मुझे भी जल्दी से सब कुछ आपको बताना है जो मैंने तीन चार दिनों में देखा। हमारे कार्यक्षेत्र जिलों से जैसे चित्रकूट, ललितपुर और बनारस में तो नामांकन था 7 और 8 अप्रैल को तो महोबा और अयोध्या में चुनाव चिन्ह वितरण। हमारे रिपोर्टर इन सभी जिलों से फुटेज मैटेरियल भेज रहे थे और मैं लगी थी एडिट में।
मीरा- लक्ष्मी मुझे भी दो न मौका बोलने का, मुझे भी बताना है कुछ। मुझे अयोध्या जिले के तारुन ब्लाक का नज़ारा देखकर बहुत हैरानी हुई। हमारी रिपोर्टर कुमकुम ने जब चुनाव चिन्ह पाने वाले प्रत्याशियों का इंटरव्यू किया तो भाई क्या नज़ारा था। एक महिला और एक लड़की जब चुनाव चिन्ह लेकर आये तो उनका इंटरव्यू करने लगी। साथ में आये पुरुषों ने महिलाओं को बोलने का मौका ही नहीं दे रहे थे। जबकि उनको मना भी किया गया पर क्या वह रुकने वाले थे।
लक्ष्मी- मुझे लगता है कुमकुम की बातें सुनना चाहिए न।
मीरा-हां बिल्कुल
लक्ष्मी- कुमकुम बताओगी क्या क्या देखा तुमने
कुमकुम का वाइस या वीडियो 1 मिनट का
भोजपुरी भाषा में-बच्चे के साथ महिलाएं , काम न कर पाना, उनको पता न होना चुनाव क्यों लड़ रही हैं क्या करेंगी चुनाव जीतकर और उसपर पति से पूंछ कर बताना। यंग लड़कियों की बातें वगैरह
लक्ष्मी- सुना आपने… मुझे भी लगा कि यह क्या हो रहा है। अरे आपने महोबा के जैतपुर ब्लाक का माहौल नहीं देखा क्या। आपने मिस तो नहीं किया न, अगर नहीं देखा तो जरूर देखिएगा। हमारी रिपोर्टर श्यामकली वहां का माहौल पूरा दिखा रही थीं। चुनाव चिन्ह पाकर प्रत्याशी ऐसे लगे कि बस अब चुनाव ही जीत डाला। इतनी खुशी थी कि कोरोना को कह दिया गो कोरोना कोरोना। न मास्क और न सामाजिक दूरी ऊपर से कैमरे के सामने बोल भी गए कि जब सब नहीं लगाए मास्क तो वह भी नहीं लगाए हैं। अरे हां…. वहां के अधिकारी भी बोले कि अब वह क्या बोले। शायद उनको लगा कि जो है वह सबके सामने ही है।
मीरा- हम ऐसी ही गपशप करते रहेंगे क्या। कुछ जानकारी भी दे दो न।
लक्ष्मी- बताइए कौन सी वाली बताऊं मेरे पास बहुत कुछ है।
मीरा- जैसे
लक्ष्मी- चुनाव चिन्ह क्या क्या थे, वोट डालने वाले पर्चे कितने और किस कलर के होंगे।
मीरा- अब जिन जिलों में पहला चरण का नामांकन और चुनाव चिन्ह मिल गए वहां तो अब मतदान किये जायेंगे न
मीरा- और ये कब हैं।
लक्ष्मी- पहला चरण का मतदान 15 अप्रैल को है।
मीरा- हां और इसके लिए एक मतदाता चार वोट डालेगा। जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के मतदान के लिए चार मतपत्र प्रदान किए जाएंगे। इन मतपत्रों पर मुहर लगाकर मतदाता को मतपेटिका में डालना होगा।
लक्ष्मी- हां और ये होगा मतपत्रों का रंग
– सदस्य जिला पंचायत-गुलाबी
– सदस्य क्षेत्र पंचायत- नीला
– सदस्य ग्राम पंचायत- सफेद
– प्रधान ग्राम पंचायत- हरा
मीरा- अब कितनी बातें करोगी चलना नहीं है क्या।
लक्ष्मी- अरे हां, बातों में मग्न हो गई। फिलहाल वक्त हो चला है हमारे चलने का।
मीरा- हमारा शो पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर चैनल सब्सक्राइब नहीं किया हो तो अभी ही कर लें।
लक्ष्मी- ये चर्चा आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
मीरा- अगले एपिसोड में हम फिर मिलेंगे चुनाव के बुखार के साथ तब तक के लिए नमस्कार!