बांदा जिला के बमिया ग्राम पंचायत में लोग 5 सालों से रास्ता में खड़ंजा डालने की मांग कर रहे हैं। लोगों को आरोप है कि जब ग्राम पंचायत के चुनाव आते हैं तो तमाम तरह के नेता आते हैं। जीतने के बाद कभी कोई नेता देखने तक नहीं आते। रास्ता एकदम दलदल की तरह है। आगे बताया कि जनता की कोई सुनवाई नहीं की जाती है। कितने ही बार जनता उनसे अपनी समस्या बताने पहुंचते हैं। उनके द्वारा जवाब दिया जाता है कि हम खड़ंजा नहीं डलवा पाएंगे। आपको जो कुछ करना हो तो करिए, इस तरह से जवाब दिया जाता है। अब यही जवाब वह आने वाले चुनाव के समय देंगे।
ये भी देखें – छात्र कर रहे साइकिल की मांग, 7 किलोमीटर चलकर जाना पड़ता है स्कूल
ग्राम पंचायत प्रधान शोभा देवी का कहना है कि बजट न होने के कारण काम रुके पड़े हैं। अभी हमारे ग्राम पंचायत में बजट नहीं है, जैसे बजट आएगा इसके बाद ही काम करवाया जाएगा।
जब खंड विकास अधिकारी प्रकाश कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस रास्ते के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं ह। वह इसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई करेंगे।