छत्तरपुर जिले के कई गाँवों में आज भी पानी की सुविधा नहीं है जिसकी वजह से लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है।
पानी की समस्या हज़ारों योजनाओं और आंदोलन चलाने के बाद भी एमपी और यूपी के जिलों में खत्म नहीं हुई है। आज भी यहां रहने वाले लोग साफ़ पानी की सुविधा, पानी की पहुँच आदि चीज़ों को लेकर मांग करते हैं और करते आ रहे हैं। एमपी के छत्तरपुर जिले की रिपोर्टिंग के दौरान हमने पाया कि इस जिले के नारायण बाग़ पहाड़िया में रहने वाले लोगों के पास पानी की उचित सुविधा नहीं है। जिस वजह से उन्हें पानी खरीद कर पीना पड़ता है।
ये भी देखें – परानापट्टी: जलनिकासी की नहीं है व्यवस्था, गड्ढा खोदकर इकठ्ठा कर रहे पानी
पानी को लेकर लोगों की समस्याएं
छतरपुर जिले के मोहल्ला नारायण बाग पहाड़िया की आबादी कम से कम 3 हज़ार लोगों की है। यहां जो भी हैंडपंप है वह बहुत दूर है। वार्ड वासियों का कहना है कि उनके मोहल्ले में सिर्फ दो हैंडपंप है। एक खराब है और दूसरे हैंडपंप में गंदा पानी आता है। जो पीने के लायक नहीं है। ऐसा दूषित पानी पीकर बीमार थोड़ी ना होना है इसलिए वह लोग पानी खरीद कर पीते हैं। पाइपलाइन लगे हुए सात साल हो गए लेकिन आज तक न पाइपलाइन में पानी आया और न ही हैंडपंप सुधरवाया गया है।
लोगों ने आगे कहा कि उन्हें सर्दियों में भी पानी की काफी दिक्कत होती है। बहुत दूर-दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है। वह लोग पानी खरीद कर भी पीते हैं।
नजमा बेगम का कहना है कि वह दूसरों के घर में काम करती हैं तो उन्हें पानी भरने का भी टाइम नहीं मिलता इसलिए वह पानी की बोतल खरीद लेती हैं। उस पानी को वह तीन दिनों तक चलाती हैं। खराब हैंडपंप की भी उन्होंने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अल्लू खान कहते हैं, हैंडपंप कम से कम 3 माह से खराब है। उन्होंने नगर पालिका में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। नगर पालिका में जाते हैं तो वह लोग एक-दो दिन का आश्वासन देकर भगा देते हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वह लोग ऑटो से पानी भरने जाते हैं। डीजल-पेट्रोल कितना महंगा है। वह आगे कहते हैं,“सवारियां तो मिलती नहीं है, पानी भरने इससे जाते हैं तो हम लोगों को घाटा पड़ जाता है। “
कमरुन्निसा का कहना है कि वह आँखों से देख नहीं सकती। वह कहती हैं,” हमारे यहां कोई भी पानी भरने के लिए नहीं है। हम लोग पानी कहां से भर कर लाए। हम अंदाज से लकड़ी से चल-चलकर जाकर पानी भर लेते हैं। अभी हमें कोई 12 डिब्बा पानी दे देता है तो हम उसी में गुजर-बसर कर लेते हैं।”
ये भी देखें – झोपड़पट्टी में गुजर रही जिन्दगी, पानी की समस्या भी बरकरार
पानी की कराई जायेगी सुविधा – वार्ड मेंबर
जब हमने इस बारे में वार्ड मेंबर अफजल खान से बात की तो उनका कहना था कि वहां का हैंडपंप काफी बार सुधरवाया जा चुका है। पाइप की कमी है इसलिए इस बार नहीं सुधर पाया है। नगरपालिका में अभी पाइप नहीं आए हैं। जैसे ही पाइप आ जाएंगे वहां का हैंडपंप सुधरवा दिया जाएगा। फिलहाल में अभी उन लोगों को पानी की दिक्कत है तो नगर पालिका द्वारा टैंकर की सुविधा करा दी जाएगी।
हैंडपंपों की होगी मरम्मत – नगरपालिका के सीईओ
खबर लहरिया ने इस बारे में नगरपालिका के सीईओ अरुण पटेरिया से भी बात की। उनका कहना था कि, “आपने मेरे संज्ञान में यह बात लाई है तो मैं जल्द से जल्द पाइप लगवाता हूँ। उसके बाद जहां-जहां के हैंडपंप खराब है वह भी ठीक करवाता हूँ।”
ये भी देखें – पानी नहीं तो मौत दे दें, सुजारा बांध खोलने की मांग करने कलेक्टर पहुंचे ग्रामीण
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)