खबर लहरिया चित्रकूट विकास नहीं तो वोट नहीं देखिए चित्रकूट से

विकास नहीं तो वोट नहीं देखिए चित्रकूट से

चुनाव आते ही प्रतिनिधि वादों का पुलिंदा बनाने लगते हैं लेकिन काम कितना होता है ?अब चित्रकूट जिले के मऊ गांव के कुल 6 मजरों का हाल ही देख लीजिये. यहाँ न बिजली है न पानी लेकिन सबसे बड़ी समस्या का सबब है सड़क

मऊ मजरा गेरूहा पुरवा ,काशी का पुरवा इन्द्रपाल का डेरा , छत्रपाल का डेरा लगभग 6 मजरा लगे है जो लोग इस रास्ता से निकलने को मजबूर है. गांव के लोग जो परेशान है. पीढी बीत गई लोग चुनाव के समय अश्वासन देते है की हम सब विकास करवायेगे पर जीतने के बाद भूल जाते है. अब जब गांव का विकास होगा तभी वोट देंगे