खबर लहरिया ताजा खबरें शौचालय की सुविधा से दूर है ललितपुर का ये विद्यालय

शौचालय की सुविधा से दूर है ललितपुर का ये विद्यालय

Lalitpur News, Toilets

जिला ललितपुर के महरौनी ब्लॉक के दलपतपुर गांव के विद्यालय में शौचालय तो है पर जर्जर हालत के कारण इसका प्रयोग न के बराबर है।गांव के लोगों का कहना है कि हमारे यह शौचालय दस साल से खराब पड़ा है। और पिछले प्रधान से मांग की थी और इस प्रधान से भी मांग कर रहे है पर अभी तक कहीं सुनवाई नहीं हो रही है ं कई बार शिक्षा बिभाग को भी लिखकर भेजे है पर कहीं अभी तक कोई सुनवाही नहीं हो रही है। बारिश होती है तो बच्चों को बाहर जाने पड़ता है कीचड़ में चले जाते है तो कोई कोई बच्चों तो गिर जाते है टीचर का कहना है कि यहां पर एक ही टीचर है तो जैसे की एक बार हमारा पेट खराब हो गया था तो एक या दो बार बाहर जंगल में चले गये थे फिर हमे ऐसी स्थिति मे स्कूल बंद करने पडा था क्या कर सकते थे पर अगर शौचालय बनी होती तो स्कूल बन्द नहीं करना पडता है। जो रसोईया है तो बाहर जाने पडता है तो हम हर जगह दरखास दे चुके है और अब हम परेशान हो गये है और मांग ही खर सकते है और इसके आलावा क्या कर सकते है