Chitrakoot News, Latest News
जिला चित्रकूट ब्लाक कर्वी गांव सिमरिया चरण दास जी लगभग 2 किलोमीटर लगभग लगभग 45 साल से सड़क कैसे पड़ी हुई अधूरी चौक रोका जा रही हूं वहां पर लगभग सब घर घर का आना जाना बहुत मुश्किल हो जाता लोगों का कहना है कि जब शादी-ब्याह होते तो हम लोग के साधन नहीं जा पाते हम आने शादी नहीं कर पातीं शादी करते हैं और हमारी जब बच्चे के पढ़ाई बहुत मुस्कान होती है जंगल-जंगल पटरी पटरी हमें जाना पड़ता है यहां से निकल पाते कई बार ध्यान से कई बार नेता विधायक से मांग की मगर कोई सुनवाई नहीं की तो उनका कहना है कि मैं तो अपनी तरफ से काफी प्रयास किया हूं और विधायक से भी कहां पर डबल ई जी कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि उनका कहना है कि 8 साल का होता है 8 साल के बाद काम शुरू होगा जब बजट पास हो जाएगा और आचार संगीता से काम नहीं हो पाया गांव के उनका कहना है कि हमारा घर येमेन सिमरिया चरण दास जी से हमारी सड़क जाती है क्योंकि पुरवा का वहां पर लगभग 50 50 घर के लोग यहां से निकलते हैं हम लोग शादी नहीं कर पाते आने रिटर्नेबल 7000 शादी करते हैं और जो हमारे बच्चे की पढ़ाई सबसे ज्यादा मुस्कान होती है पढ़ाई नहीं जा पाते और जंगल-जंगल पटरी पटरी हमें रेल के जाना पड़ता है कई बार प्रधान से और नेता विधायक से मांग की जा प्रधान से बात की तो उनका कहना है कि हम आज भी हूं मगर कोई सुनवाई नहीं हुआ मेरे पास इतना बजट नहीं है कि मैं अपने से सड़क बनवा सकूं और अधिकारी से बात की उनका एक बार होता है और हम जल्द से जल्द काम शुरू कर देंगे जब बजट पास हो जाएगा इस कारण से अभी हम काम नहीं कर पा रहे हैं