उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्थित ग्राम पंचायत अतरहट में खड़ंजा का काम पिछले पांच साल से लंबित है। लोगों का आरोप है कि जब ग्राम पंचायत का चुनाव आता है, तो प्रधान इस मोहल्ले में वोट मांगने के लिए आते हैं। आश्वासन देते हैं कि अगर वे जीतेंगे तो मोहल्ले में खड़ंजा या आरसीसी डालवा देंगे। इसके बाद कोई काम नहीं होता। जब लोग प्रधान के पास जाते हैं, तो वे कहते हैं कि खड़ंजा या आरसीसी डाल दिया जाएगा, लेकिन फिर पांच साल निकल जाते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’