खबर लहरिया जिला ललितपुर: कीचड़ भरी गांव की सड़कें, पैदल चलना भी दूभर

ललितपुर: कीचड़ भरी गांव की सड़कें, पैदल चलना भी दूभर

ललितपुर जिले ब्लाक महरौनी के मुड़िया गांव का रास्ता लगभग 10 साल से खराब है। जिसमें आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। सरकार की ग्रामीण संपर्क मार्ग योजना के तहत हर गांव की सड़क का निर्माण होना था लेकिन अभी भी ऐसे सैंकड़ों गांव हैं जहां आज भी गांव में जानें के लिए रास्ता नहीं है। सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे और गड्ढों में तब्दील दलदल कीचड़ पानी से भरा हुआ है।

ये भी देखें – चित्रकूट: कर्वी से इलाहाबाद जाने वाली सड़क दलदल बनने की कगार पर

no pucca road in the village of the Lalitpur district

                   कच्ची सड़क की वजह से लोगों को सड़क पार करने में आतीपरेशानी 

महरौली बाईपास से बिल्कुल जुड़ा हुआ मुड़िया गांव का आधा किलोमीटर रास्ता बिलकुल खराब है। उस रास्ते की हालत ऐसी है की कोई व्यक्ति पहली बार अगर वहां से गुजर रहा है कोई तो गिरेगा ज़रूर।

no pucca road in the village of the Lalitpur district

                                                गाँव की कच्ची सड़क

गांव के लोगों ने बताया इस रास्ते में पैदल चलना मुश्किल है अगर कोई बिमारी हो जाए तो यहां एम्बुलेंस सेवा भी नहीं मिल सकती। एम्बुलेंस आएगी तो लेकिन वो महरौली बाईपास पर ही रूक जाएगी। फिर प्रेग्नेंट महिला हो या कोई मरीज उसको या तो चारपाई पर लाया जाए या टांग कर लाएं।

ये भी देखें – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही आई सड़कों में दरार, पीएम ने बताया था विकास का रास्ता

no pucca road in the village of the Lalitpur district

            कच्ची सड़क की वजह से थोड़ा भी पानी गिरने से सड़क दलदल बन जाती है

राजकुमारी आंगनबाड़ी सहायिका ने बताया की बारिश के समय में रास्ता इतना खराब हो जाता है की निकलना मुश्किल हो जाता है और शाम से तो बाइक से भी नहीं जा सकते क्योंकि रास्ते में कीचड़ के साथ-साथ गड्ढे भी हैं तो एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। आए दिन बच्चे गिरते हैं। बच्चों की ड्रेस खराब हो जाती है। गाँव के लोगों ने यह भी बताया की गाँव के प्रधान सुनते नहीं है और मन्नू कोरी जब विधायकी लड़ रहे थे तब भी वादा किया था लेकिन अब सब भूल गये।

ये भी देखें – सीतामढ़ी : कच्ची सड़क होने से नहीं आ पाती एम्बुलेंस

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke