सड़क समस्या- जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव मिदरवाहा यहां 10 साल पहले सड़क बनी थी जो अब टूट गई है और उस पर लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है| लोगों के अनुसार सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आयेदिन रोड हादसा हो रहे हैं वैसे तो सड़क की लम्बाई बहुत ज्यादा नहीं है
लेकिन घूम कर जाने में कमसे कम 12 किलोमीटर दूर पड़ता है और यहां इस रास्ते से आते हैं तो 2 किलोमीटर दूर में मडावरा हाईवे पर लग जाते इस सड़क से 4 गांव के लोग परेशान हैं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता राम मूरत ने ऑफ़ कैमरे में बजट आने पर सड़क निर्माण की बात कही है|