खबर लहरिया आवास झोपड़ी में कैसे गुजरेगी ठण्ड, जब अयोध्या में लोगों के पास नहीं है पक्की छत

झोपड़ी में कैसे गुजरेगी ठण्ड, जब अयोध्या में लोगों के पास नहीं है पक्की छत

27 दिसम्बर 2018, ज़िला अयोध्या

वर्ष 2011 की जनगणना सूचि में चिन्हित लोगों को अभी तक आवास नहीं मिला है। जिसको लेकर गरीब काफी परेशान हैं कि आखिर कैसे वो इस ठण्ड में अपना गुज़ारा करेंगे?

अयोध्या ज़िले के गॉंव थरिया कला के प्रधान का इस पर कहना है कि जब तक हमे सरकार से इस पर पैसे नहीं देगी तब तक कैसे हम लोगों की ज़रूरतों को पूरा करेंगे? आज 2018 हो गया है पर अब तक यहाँ रह रहे लोगों को कॉलोनी नहीं मिली है। न केवल सर्दी बल्कि बरसात के मौसम में भी इन लोगों को काफी परेशानियाँ आती हैं।

गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए योजना भी है और धन भी, लेकिन तब भी ये गरीब परेशान हैं।