मोबाइल नेटवर्क थप: अयोध्या फैसले और मुश्लिमों के पर्व बरहबफात के चलते मध्यप्रदेश में 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक मोबाइल नेटवर्क थप रहे. छतरपुर जिले में मुसलमानों का ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भी नहीं निकालने दिया गया. जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. लेकिन लोगों ने जबरदस्ती जुलूस को निकाला और पुलिस से लड़ाई झगड़ा तक कर लिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही के तौर पर आंसू गैस छोड़े, 11 नवंबर को लोगों का आवागमन बंद कर दिया।
इसके बाद अधिकारियों की मदद से 11 तारीख को शाम 5:30 बजे नेट और लोगों का आवागमन भी खोल दिया। वही हाल जिला टीकमगढ़ का भी था में 10 नवंबर को शाम 3:00 बजे से मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिए गए थे. नेटवर्क ना आने से लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें हो रही थी, जैसे आने जाने वाले यात्रियों को काफी कई तरह की दिक्कतें हो रही थी.
बैंकों से पैसे भी नहीं निकल रहे थे, 3 दिन से जो मार्केट भी बंद था. लोगों का कहना है कि हम लोग तो सब्जी को तरस गए थे मार्केट में सब्जी भी नहीं मिल रही थी इसको लेकर के काफी दिक्कतें हो रही थी और आजकल तो ज्यादातर लोग मोबाइल पर निर्भर है तो जब लोगों के पास मोबाइल नहीं है तो कुछ नहीं है. हम हमें तो पूरी जानकारी भी नहीं है की नेटवर्क बंद करने के पीछे कारण क्या था अयोध्या का फैसला तो यूपी में आया लेकिन वहां कुछ बंद नहीं हुआ फिर एमपी में ऐसी स्थिति क्यों ?