Lalitpur News, Latest News, MGNREGA
लोगों को गांव मे कोई काम नही है और पाच साल से काम नही मिला है और हमारे गांव मे तीन सौ लोग है काम करने बालें और सबके पास जॉप कार्ड है और हम लोगों का खर्च नही चल रहा है हम लोगों के पास जमीन नही है हम तो इसी से खर्च चलाते थे मनरेगा से गांव मे और कोई काम नही है एक येकड जमीन है उसमे खाने तक की पुर्ती नही होती है और हम लोग प्रधान से काम मागते है तो कहते है की अभी कोई काम नही है और प्रधान अपने मुहल्ला के लोगों को काम देते है हम लोगों को कुछ काम नही देते है और हम लोगों के घर मे 15 खाने बालें है तो एक कमाने बालें केसे गुजारा चला पा रहे है और बाहर जाते है तो छोटे छोटे बच्चा है कहा ले जाये जिनके बडे़ बच्चा है तो काम करने चले जाते है और हम लोगों के जॉप कार्ड येसे ही रखे है और हम लोगों को गांव में ही काम चाहिये हम लोग बाहर कब तक भटके गांव मे काम मिलेगा तो बच्चा भी पढ लिख सकते है और हम लोग काम भी कर सकते है यहां काम चाहते है गांव में जब काम नहीं तो बच्चों के भूंख नहीं मिटा पा रहे हैं