26 दिसम्बर 2018, ज़िला बाँदा, hindi news
बाँदा ज़िले के फतेहगंज के अस्पताल में दवाइयां न होने के कारण मरीजों को दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। जहाँ एक तरफ तो सरकार मुफ्त इलाज और दवाइयों की बात कर रही हैं वहीँ इस बीच बाँदा के अस्पताल में मरीज़ बिना दवाइयों के ही जा रहे हैं। बाहर से महंगी दवाइयां खरीदने के कारण गरीब लोगों को कई परेशानियाँ आ रही हैं। वहीँ इस पर नवीन प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट का कहना है कि दिसम्बर अंत तक लोगों को दवा उपलब्ध करा दी जाएगी।