Chhatarpur News, Taza Khabar
छतरपुर जिले के जिला अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ी हुई है वहां पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है डॉक्टरों के केविन खाली रहते हैं मरीज घंटों इंतजार करते रहते हैं पर डॉक्टर नहीं आते हैं मजबूरी में मरीजों को प्राइवेट में डॉक्टरों को दिखाना पड़ता है डॉक्टर लोग प्राइवेट क्लीनिक अपने घर में चलाने की वजह से अस्पताल में मरीजों को नहीं देखते हैं अगर किसी मरीज का एक्सीडेंट हो गया है तो वह रात भर दर्द में काटता रहता है पर कोई भी डॉक्टर देखने भी नहीं आता है डॉक्टरों को और डिलीवरी वाली महिलाओं की कोख में ही बच्चा खत्म हो जाता है और डॉक्टर कहती है जब टाइम होगा तो डिलीवरी हो जाएगी ऐसे में तो मरीज की जान को भी खतरा हो सकता है ना लेकिन इन सब की चिंता डॉक्टर नहीं करते हैं और मरीजों को डांट कर भगा देते हैं !