खबर लहरिया छतरपुर छप्पर में रहने वाले गरीबों से मांगे आवास के बदले 10, 000 रूपये लोगों का आरोप

छप्पर में रहने वाले गरीबों से मांगे आवास के बदले 10, 000 रूपये लोगों का आरोप

Chhatarpur News, Hindi News

छतरपुर जिले के वार्ड नंबर 14 संकट मोचन पहाड़िया में लोगों के आवास के पैसे नहीं आए हैं उन लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम बहुत बार फॉर्म भी भर चुके हैं पर हमारे पैसे अभी तक नहीं आए हैं और जब हम लोग नगरपालिका जाते हैं तो वह लोग हम लोग को भगा देते हैं हम लोग गरीब लोग हैं हमारे पास इतना पैसा तो नहीं है कि हम बार-बार जाकर अपना पैसा खर्च करें कम से कम एक बार में ही हम लोग का 100 रुपया लग जाता है और हम लोग वहां पर जाते हैं तो वह लोग भगा देते हैं

कुछ लोग कहते हैं कि 10000 या 5000 दो तब आपका नाम आवाज में आएगा और तभी आवास के पैसे आएंगे हम लोग गरीब आदमी हैं हम लोग के पास इतना पैसा नहीं है हम अपने घर का खाना खर्चा तो बड़ी मुश्किल से चला पाते हैं हम और अधिकारियों को 10000 कहां से देंगे और जब हमने नगर पालिका अधिकारी सीईओ से बात की तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि हम क्या 14 वार्ड के बारे में जानकारी रखेंगे और हम इस बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं