जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ तहसील मऊ मे तीन हैण्डपम्प है तीनो खराब है 57 गांव के लोग आते जाते है पानी के लिए भटक रहे है लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए आसपास के दुकानों से बोतल या पाउच का पानी पीने को मजबूर हैं लोगों का कहना है की हर रोज इतना महंगा पानी खरीदकर पीने में लगभग 1500 महीने के खर्च आ रहे हैं पिछले कई दिनों से तहसील परिसर में लगे तीन हैंडपम्प में से तीनो बिगड़े पड़े हैं अधिकारियों को अवगत करने के बाद भी नहीं बनवाया गया, अधिकारियों के पास आरओ का पानी समय समय पर मिल रहा तो जनता प्यासी भटक रही उसका ख्याल नहीं है, विडियो ने बताया है की जानकारी नहीं थी जल्द से जल्द बनवा दिया जाएगा