जिला चित्रकूट, ब्लॉक रामनगर, गाँव भखवार में गांव की आबादी लगभग 5 हज़ार की है। लोगों का कहना है कि उन्हें पीने के पानी की बहुत दिक्कत होती है। यहां पर एक ही हैंडपंप है। कई बार प्रधान से और हैंडपंप लगवाने के लिए भी लोगों ने कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पानी के लिए लोगों को लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ता है।
जब हमने इस बारे में गाँव के प्रधान से बात की तो उनका कहना था कि हैंडपंप रिबोर के लिए है। उनके पास कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में वह क्या करें।
ये भी देखें :
चित्रकूट: पेयजल योजना हुई फेल, सप्लाई के पानी के इंतज़ार में सालों से बैठे ग्रामीण
रामनगर के बीडियो धनंजय सिंह का कहना था कि उनके पास जो हैंडपंप है वह रिबोर के लिए है। सरकार द्वारा जो पानी की सप्लाई चल रही है वह घर-घर, गाँव-गाँव तक नहीं पहुंच रही है। वह इसकी व्यस्था करेंगे ताकि लोगों तक पानी पहुंच सके।
ये भी देखें :
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)