12 फरवरी 2019, जिला टीकमगढ़, hindi news
टीकमगढ़ जिले के गॉंव दुर्गापुर में रह रहे लोगों को सरकार द्वारा पानी की सुविधा प्राप्त नहीं कराई जा रही है। ऐसे में महिलाओं को एक-डेढ़ किलोमीटर चलकर पानी भरके लाना पड़ता है। सरपंच के अनुसार गॉंव में कुल 8 हैंडपंप लगे हैं, लेकिन लोगों के अनुसार उनमे से केवल 3 ही चालू हैं।
आखिर सरकार ग्रामीण इलाकों तक पानी कब पहुंचेगी? कब तक लोग इसी तरह पानी के लिए तरसते रहेंगे?